बिहार में आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. इसमें उन्होंने 65 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा उठाया और सरकार पर जमकर हमला निशाना साधा.
सरकार पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “ऐसा तो नहीं कि नीतीश जी ने बाद में 9वीं अनुसूची में डालने का प्रस्ताव वापस ले लिया है. सभी के मुंह में दही जमा है. कोई नहीं बोल रहा है. सीएम नीतीश की केंद्र सरकार नहीं सुन रही है न बिहार में उनका कोई सुन रहा है.”
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में जदयू की अहम भूमिका है, फिर भी नीतीश कुमार की कोई नहीं सुन रहा. आरक्षण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हम सहमत नहीं हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा और जदयू आरक्षण के खिलाफ है. आरक्षण के कोटे को 9वीं अनुसूची में शामिल करने का अधिकार केंद्र सरकार को है, राज्य सरकार को नहीं हैं. हम सड़क पर लड़ाई लड़ेंगे, कोर्ट भा जाएंगे. सोमवार को हमलोग याचिका दायर करेंगे.