बिहार में पुलिस की नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सीएम नीतीश ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. सरकार ने पुलिस विभाग में बंपर भर्ती करने की घोषणा की है. इसके तहत 2 हजार दारोगा और 20 हजार सिपाहियों की भर्ती होगी. इसकी जानकारी कार्मिक विभाग के डीआईजी रंजीत कुमार मिश्र ने दी है.
डीआईजी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि बहुत जल्द पुलिस में 20000 सिपाहियों और 2 हजार सब इंस्पेक्टर की वेकैंसी आने वाली है. इसे लेकर काम भी शुरु हो गए है. जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी. जो लोग पुलिस की नौकरी कर रहे युवाओं के लिए ये सुनहरा अवसर है.
बता दें कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा 1275 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन कराया गया था. इसका फाइनल रिजल्ट आने के बाद 9 जुलाई को पुलिस अवर सेवा आयोग ने कार्मिक विभाग के पास नियुक्ति को लेकर सिफारिश भेजी थी.