झारखंड में विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा ने 18 विधायकों को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक विधानसभा में हेमंत सोरेन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने दो अगस्त दोपहर दो बजे तक के लिए इन सभी विधायकों को निलंबित कर दिया हैं.
स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने इन विधायकों पर सदन के अनुरूप आचरण नहीं करने, सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने और अवमानना के आरोपों लगाए है.
18 BJP निलंबित MLA
निलंबित होने वाले भाजपा विधायकों में रणधीर कुमार सिंह, अनन्त कुमार ओझा, अमित कुमार मंडल, नारायण दास, अर्पण सेन गुप्ता, डॉ. राज सिंह, कोचे मुण्डा, भानु प्रताप शाही, समरी लाल, चन्द्रे वर प्रसाद सिंह, डॉ० नीरा यादव, कि गुन कुमार दास, केदार हाजरा, बिरंची नारायण, नवीन जयसवाल, डॉ. कुशावाहा शशि भूशण मेहता, आलोक कुमार चौरसिया और पुष्पा देवी शामिल हैं.
JMM विधायक सुदिव्य कुमार ने भाजपा विधायकों के खिलाफ अवमानना का प्रस्ताव रखा था. जिसके बाद एक्शन लिया गया है. अब भाजपा के इन विधायकों के खिलाफ आचरण कमेटी जांच करेगी.
जानकारी के अनुसार, झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है, 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हो गई थी. लेकिन भाजपा विधायक पहले से ही धरना प्रदर्शन कर रहे थे और नारेबाजी भी कर रहे थे.