पूर्वी चंपारण: पुलिस ने यूपी पुलिस के एक फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक नकली पिस्टल, यूपी पुलिस की वर्दी और दो मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह यूपी के गाजीपुर जिला के भावरपुर थाना क्षेत्र के काशीनाथ यादव का बेटा अखिलेश यादव (26) है. उक्त फर्जी इंस्पेक्टर को गोविंदगंज थाना क्षेत्र के मननपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है.
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि यूपी पुलिस का वर्दी पहने एक व्यक्ति गांव के लोगों पर अपने वर्दी का रौब दिखा रहा है. सूचना के साथ ही वरीय अधिकारी के निर्देश पर को एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. जहां से यूपी पुलिस के फर्जी इंस्पेक्टर अखिलेश यादव को नकली पिस्टल, नकली गोली, वर्दी और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. जांचोपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार