मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव फुल एक्शन मोड में हैं. उन्होंने मदरसों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. प्रदेश के श्योपुर जिले में आज मंगलवार को 56 मदरसा का मान्यता को रद्द कर दी गई है. मदरसों ने आरोप लगाया है कि वे नियमानुसार संचालित नहीं कर पा रहे थे, इसलिए ये फासला लिया गया है.
जांच रिपोर्ट में पाया गया कि श्योपुर जिले के 80 मदरसे में से 50 मदरसे ऐसे है जिसमें किसी तरह की कोई शैक्षणिक गतिविधि को अंजाम नहीं दिया जा रहा है. कई जगहों पर तो स्कूल ही नहीं मिला, इसके बावजूद उन संस्थाओं द्वारा अनुदान भी लिया जा रहा था. इसके बाद सरकार ने उन सभी मदरसों की मान्यता रद्द कर दी है.
फिलहाल एमपी सरकार राज्य में संचालित सभी सरकारी-प्राइवेट शिक्षण संस्थानों और मदरसों की जांच कर रही है. सरकार ने विभाग से कहा कि जिन संस्थाओं को अनुदान की राशि दी जा रही है, उसके खिलाफ जांच की जाए.