भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) आज (31 जुलाई) को पेरिस ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. क्रिस्टिन कुउबा (Kristin Kuuba) को पीवी सिंधु ने महिला एकल पूल एम मैच में हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.
मैच के शुरुआत में ही पीवी सिंधु ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला सेट आसानी से 21-5 से जीत लिया. इसके बाद सिंधु ने दूसरा सेट 21-10 से जीत लिया और क्वालिफाइ कर गई.