इजरायल के हवाई हमले में हमास चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) ढेर हो गया. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही हमास चीफ ईरान के नए राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लिया था और अगले ही दिन इजरायल ने हानिया को मार गिराया. हानिया की मौत के बाद कई लोग और मंत्री जश्न मना रहे है. आपको बता दें कि इजरायल हानिया की मौत पर पुष्टि नहीं किया है.
अमीचाय एलियाहू का बयान
इजरायल के धरोहर मंत्री अमीचाय एलियाहू ने हानिया की मौत को लेकर आधिकारिक तौर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,’दुनिया से इस गंदगी को साफ करने का सही तरीका है. इस्माइल हानिया की मौत से दुनिया में थोड़ी शांति आएगी. वहीं, हानिया के मौत के बाद दुनिया और बेहतर बनेगी.”
ईरान ने इजरायल को दी धमकी
वहीं, दूसरी ओर ईरान ने इजरायल को धमकी दी है. ईरान ने कहा है कि इजरायल को इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी. रूस, तुर्किए ने भी इस हमले पर कड़ी निंदा की है.