लंदन: इंग्लैंड में भीड़ पर एक व्यक्ति ने चाकू से कई लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में बच्चों समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में लिवरपूल के पास साउथपोर्ट में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. इस दौरान आरोपित और उसके पास से चाकू भी जब्त किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, इस हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर है. वहीं, इस हादसे के बाद स्थानीय व्यवसायी कोलिन पैरी ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी थी, उन्होंने कहा कि हमलावर ने कई युवा लड़कियों को भी चाकू मारा है.
एक अन्य स्थानीय ने बताया कि उन्होंने 7 से 10 बच्चों को देखा जो गंभीर रूप से घायल थे और उनका खून बह रहा था. उन्होंने आगे बताया कि सभी को चाकू मारा गया है.
हिन्दुस्थान समाचार