पूर्णिया: संसद में बजट सत्र पर चर्चा के दौरान पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पूर्णिया में केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग सदन के माध्यम से सरकार से की. उन्होंने इसके अलावा पूर्णिया, कोसी और सीमांचल में आईआईटी, आईआईएम और एम्स को समय की मांग बताया और कहा कि इससे ना सिर्फ पूर्णिया का विकास होगा, बल्कि इससे इस पूरे इलाके में आशातीत बदलाव आएगा और कोसी -सीमांचल के इलाके का पिछड़ापन दूर होगा.
सांसद ने कहा कि बजट में पूर्णिया के लिए फ़ूड प्रोसेसिंग का प्रावधान होना चाहिए था, ताकि मक्का और मखान पर आधारित उद्योग से लोगों को रोजगार से जोड़ा जाये और पलायन में कमी आये.
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष पैकेज मिलना चाहिए. बिहार में बंद पड़े सभी उद्योग को फिर से शुरू करने का प्रावधान बजट में होना चाहिए था, ताकि बिहार से लगातार हो रहे पलायन और गरीबी को दूर किया जा सके. उद्योग लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और इससे क्षेत्र में उत्पादन क्षमता बढ़ेगी तथा राज्य सरकार के राजस्व को भी लाभ मिलेगा. इसके अलावा जो मजदुर काम के सिलसिले में बाहर जा रहे हैं, उनके लिए कोई इंश्योरेंस नहीं है उसकी भी व्यवस्था करना अनिवार्य है. सांसद ने बजट सत्र में चर्चा के दौरान बिहार के संबंधित कई मुददाें काे उठाया.
हिन्दुस्थान समाचार