चाईबासा: झारखंड के चाईबासा जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो में हुआ रेल हादसा ह्रदय विदारक है. सूरते हाल देखने और जानने पहुंचे अधिकारी और आसपास के लोग दुर्घटनाग्रस्त हावड़ा मुंबई मेल की हालत देखकर दंग रह गए. एक बोगी के ऊपर दूसरी बोगी का कुछ हिस्सा देखकर हादसे की भयावहता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के कई डिब्बे आपस में चढ़ गए. कुछ तो मुड़ भी गए. कई डिब्बे आपस में बुरी तरह से सट गए. अधिकारियों के अनुसार, हावड़ा-मुंबई मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप है. दुर्घटना के बाद मालगाड़ी और ट्रेन के डिब्बे काफी दूर से फैल गए हैं. इस कारण थर्ड लाइन भी प्रभावित हुई है. दुर्घटना के कारण ओवरहेड लाइन, खंभे और ट्रेन की पटरी भी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
हावड़ा से मुंबई जाने वाली हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) मंगलवार तड़के लगभग 3:40 बजे चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई है.
इस समय राहत और बचाव कार्य चल रहा है. बेपटरी हुए डिब्बों की हालत देखकर लोग अचरज में हैं. हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है. दो यात्रियों के मौत की खबर है.
सरायकेला के डीडीसी प्रभात कुमार ने कहा है कि सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन यात्रियों की मौत हुई है, वे ट्रेन के बाथरूम में फंसे हुए थे. घायलों को बसों से अस्पताल ले जाया गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल अस्पताल में आठ घायलों को भर्ती कराया गया है.
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के लिए 06587-238072 (रेलवे नंबर 72770), टाटा नगर 0657-2290324 के लिए (रेलवे नंबर 735223), राउरकेला के लिए 0661-2501072, 0661-2500191, 0661-2500171 और झारसुगुड़ा के लिए 06645-272530 हेल्प नंबर जारी किए गए हैं.
रांची हेल्प लाइन डेस्क नंबर- 0651-27-87115 पर कॉल करके यात्रियों के बारे में पता किया जा सकता है. साथ ही बड़ाबांबो स्टेशन पर भी एक हेल्प डेस्क बनाई गई है. रांची से मेडिकल टीम को सुबह ही रवाना किया जा चुका है. यह ट्रेन रात 2ः37 बजे टाटानगर पहुंची. यहां दो मिनट रुकने के बाद चक्रधरपुर के लिए रवाना हुई. वहां पहुंचने से पहले 3ः45 बजे बड़ाबांबो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
हिन्दुस्थान समाचार