Kerala, Wayanad Landslide
वायनाड: केरल के पहाड़ी जिला वायनाड में मंगलवार तड़के हुई जल आपदा में अब तक 354 लोगों की जान चली गई है. तो वहीं 300 लोग लापता हैं. मूसलाधार बारिश के दौरान हुए भूस्खलन से तीन गांवों का तो वजूद ही मिट चुका है. मलबे से शवों के मिलने का सिलसिला जारी है.
नहीं थम रहे आंसू
इस आपदा से पूरा देश सकते और सदमे में हैं. जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. लोग पहुंचकर उन्हें सब ठीक हो जाने का आश्वासन दे रहे हैं. इस बीच सूचना है कि वायनाड आपदा से पास के कोझिकोड जिले के थमारस्सेरी और वडकारा तालुका के विभिन्न ऊपरी गांव प्रभावित हुए हैं. यहां रह रहे परिवारों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के उपाय सरकार ने शुरू कर दिए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार