शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली में चार्जशीट दायर की है. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई अदालत के सामने चार्जशीट दायर किया.
बता दें कि 29 जून को CBI ने शराब नीति मामले में सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. ईडी और सीबीआई ने केजरीवाल के खिलाफ जांच पूरी कर ली है. पिछली सुनवाई में सीबीआई ने कोर्ट में बताया था कि रिश्वत लेने के बाद दिल्ली की शराब नीति के माध्यम से फायदा उठाने के लिए मन-मुताबिक बदलाव किया गया था.
ज्ञात हो कि हाल ही में ईडी द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने का फैसला सुनाया था, लेकिन इसके बाद भी वे जेल में ही है, क्योंकि सीबीआई ने इसी मामले में गिरफ्तार किया था.