टोक्यो: भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने जापान की राजधानी टोक्यो में सोमवार को अब से कुछ देर पहले चार देशों के समूह क्वाड के विदेशमंत्रियों की बैठक को संबोधित किया है. यह जानकारी उन्होंने अपने एक्स हैंडल में वीडियो के साथ साझा की है.
इससे पहले उनकी ऑस्ट्रेलिया के विदेशमंत्री पेनी वोंग से मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने सुरक्षा, व्यापार और शिक्षा सहित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की.
हिन्दुस्थान समाचार