पटना: बिहार भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) का सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. स्वागत के बाद दिलीप जायसवाल ने भाजपा कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है.
भाजपा कार्यालय में उन्हें चांदी का मुकुट भी पहनाया गया है. पार्टी कार्यालय में स्वागत की जबरदस्त तैयारी की गई है. बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी पहुंची हैं. ढोल-नगाड़े से उनका यहां स्वागत किया गया.
इससे पहले दिलीप जायसवाल दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. यहां स्वागत के लिए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी भी पहुंचे थे. एक ही गाड़ी पर नए प्रदेश अध्यक्ष समेत दोनों डिप्टी सीएम भी नजर आए. पटना एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय के बीच कई जगहों पर स्वागत भी किया गया.
दिलीप जायसवाल पदभार ग्रहण करने के साथ ही भाजपा के लिए बैठकों का दौर शुरू करेंगे. पिछले दिनों नए अध्यक्ष के तौर पर घोषित होने के बाद दिल्ली जाकर पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बिहार के लिए संदेश लेकर आज पटना पहुंचे.
दिल्ली प्रवास के दौरान आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री माननीय श्री धर्मेंद्र प्रधान जी, बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ. संजय मयूख जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रेम शुक्ला जी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला जी से स्नेहिल भेंट हुआ।
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर आप… pic.twitter.com/IaebNEEUwD— Dr Dilip Jaiswal MLC 🇮🇳(Modi ka Parivar) (@DilipJaiswalBJP) July 28, 2024
रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. जगह-जगह पर उनपर फूलों की बारिश की गयी. जेसीबी के द्वारा उनपर पुष्पवर्षा की गयी. बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री उनके साथ इस रोड शो में मौजूद रहे. महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया.
दिलीप जायसवाल के स्वागत में विशाल रोड शो भाजपा ने निकाला. ढोल नगाड़े और नारों के बीच भाजपा ने अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.
सीमांचल के कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह
दिलीप कुमार जायसवाल के बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सीमांचल के कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है. पूर्णिया, अररिया, किशनगंज व कटिहार के पार्टी नेताओं का कहना है कि सीमांचल से प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने से पार्टी संगठन और सशक्त व सुदृढ़ होगा.
हिन्दुस्थान समाचार