कैलगरी (कनाडा): कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रहीं. अब यहां के कैलगरी में अलगाववादी पर जनमत संग्रह का तमाशा देखने को मिला. इसमें हिस्सा लेने के लिए कनाडा में रह रहे हजारों सिख कैलगरी के म्यूनिसिपल प्लाजा पहुंचे. यह प्लाजा स्थानीय संयुक्त राज्य राजनयिक मिशन के सामने है. पाकिस्तान के जियो चैनल ने 28 जुलाई को अपनी वेबसाइट पर इस बारे में विस्तार से रिपोर्ट जारी की है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, इसका आयोजन अलगाववादी समर्थक सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) समूह ने किया. समूह ने इसका आयोजन अल्बर्टा प्रांत के सिखों की राय जानने के लिए किया. 10 लाख सिख कनाडा और लगभग एक लाख कैलगरी में रहते हैं. हरदीप सिंह निज्जर के परिवार ने जनमत संग्रह के लिए सबसे पहले मतदान किया. अलगाववादी परिषद के अध्यक्ष डॉ. बख्शीश सिंह संधू ने मतदान की शुरुआत में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जहर उगला.
हिन्दुस्थान समाचार