महिला क्रिकेट एशिया कप का खिताब श्रीलंका ने जीत लिया है. फाइनल मैच में श्रीलंका की टीम ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. श्रीलाका ने पहली बार ये खिताब अपने नाम किया है. श्रीलंका की तरह से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 61 और हर्षिता समरविक्रमा ने 69 रन बनाए. वहीं दोनों ने 87 रन की पार्टनरशिप सफल पार्टनरशिप भी की.
9 बार में से 7 बार भारत ने जीता खिताब
बता दें विमेन क्रिकेट एशिया कप का ये 9वां खिताब था. अब तक 7 बार भारतीय टीम ने ये खिताब जीता है. बांग्लादेश ने साल 2018 में ये खिताब जीता था. तब भी भारतीय टीम ही रनर-अप रही थी. वहीं अब 2024 में श्रीलंका की टीम ने भारत को हराकर ही खिताब जीता है.
स्मति मंधाना ने लगाई फिफ्टी
दाम्बुला में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने फिफ्टी लगाई. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 29 और रिचा घोष ने 30 रन बनाए. श्रीलंका से कविशा दिलहारी ने 2 विकेट लिए.
श्रीलंका ने 19 ओवर में 2 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. टीम से कविशा दिलहारी 30 रन बनाकर नॉटआउट रही, उन्होंने पूजा वस्त्राकर के खिलाफ विनिंग सिक्स लगाया. भारत से दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया. वही एक खिलाडी रन आउट हो गई.