Malaika Arora: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अभिनेता अर्जुन कपूर इस समय खबरों में बने हुए हैं. ऐसी अफवाह है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हाल ही में इन्हें एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया. उस वक्त कहा गया था कि इन दोनों का पैचअप हो गया. लेकिन उनका ताजा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान हैं. एक इवेंट में अर्जुन और मलाइका एक-दूसरे को इग्नोर करते नजर आए. मलाइका-अर्जुन के इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि इनका ब्रेकअप हो गया है. इससे जुड़ी वीडियो भी वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को हाल ही में जब मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया तो ऐसा लगा कि उनके बीच सबकुछ ठीक है और वे छुट्टियां मनाने जा रहे हैं. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर अर्जुन और मलाइका ने अपने ब्रेकअप की पुष्टि कर दी है. पिछले कुछ दिनों से मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की अफवाहें उड़ रही हैं और दोनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इस वीडियों में एक फैशन शो में दोनों एक एक-दूसरे को नजरअंदाज करते हुए अलग-अलग बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का यह वीडियो एक पैपराजी ने वायरल भियानी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो ट्रेंड कर रहा है और खूब कमेंट्स आ रहे हैं. आमतौर पर मलाइका और अर्जुन हर इवेंट में साथ नजर आते हैं और एक साथ बैठते हैं, लेकिन इस इवेंट में उनके बीच काफी दूरियां आ गईं और उन्हें अलग-अलग बिठाया गया.
अर्जुन को इग्नोर करती दिखीं मलाइका
इवेंट के दौरान अर्जुन कपूर एक फैन के साथ सेल्फी ले रहे थे, इसी दौरान मलाइका ने उन्हें इग्नोर किया और उनसे दूर चली गईं. लेकिन अर्जुन ने उस वक्त अच्छा जेस्चर दिखाया. वह अपने पीछे हाथ रख कर भीड़ के बीच से निकलने में मलाइका की मदद करते नजर आए. लेकिन इस पर मलाइका ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने फिर अर्जुन कपूर की तरफ मुड़ कर नहीं देखा. ये सब देख कर यूजर्स का कहना है कि इन दोनों ने अपने ब्रेकअप की खबर पक्की है.
हिन्दुस्थान समाचार