दिल्ली में आज 27 जुलाई को पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक हुई. इसमें कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गुस्से में बाहर निकल गईं. उन्होंने ये आरोप लगाया कि मीटिंग के दौरान उनका माइक बंद कर दिया गया. हालांकि सरकार सूत्रों ने ममता के इस आरोप को खारिज कर दिया है.
आरोप पूरी तरह झूठ- निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ममता बनर्जी ने मीडिया में कहा कि मीटिंग के दौरान उनका माइक बंद कर दिया गया, जो पूरी तरह से झूठ है.
ममता बनर्जी के आरोपों पर निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘सीएम ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में शामिल हुईं. हम सभी ने उन्हें सुना. हर मुख्यमंत्री को अलॉट किया हुआ समय दिया गया जो हर टेबल पर लगी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा था. उन्होंने मीडिया में कहा कि उनका माइक बंद कर दिया गया था. यह पूरी तरह से झूठ है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हर मुख्यमंत्री को बोलने के लिए उचित समय दिया गया था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनका माइक बंद कर दिया गया था, जो सच नहीं है. उन्हें झूठ पर आधारित नैरेटिव गढ़ने के बजाय सच बोलना चाहिए.’
#WATCH पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आरोपों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "सीएम ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया। हम सभी ने उन्हें सुना। प्रत्येक सीएम को आवंटित समय दिया गया था और उसे स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया था जो हर टेबल के सामने… pic.twitter.com/I0F2gkXUIs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2024
इन नेताओं ने आरोप को बताया बेबुनियाद
केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, ‘पार्लियामेंट में कोई कहता है मेरा माइक बंद कर दिया जाता है, कोई कहता है मुझे बोलने नहीं दिया जाता. ये कहीं ना कहीं अफवाह है और जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. मैं उस मीटिंग में था नहीं लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसा नहीं हुआ होगा.’
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ममता बनर्जी जो कह रही हैं वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने खुद कहा कि उन्हें जल्दी निकलना चाहती हैं, इसलिए उन्हें पहले बोलने की अनुमति जा जाए. उन्हें बोलने का पूरा समय दिया गया था. उन्होंने अपनी पूरी बात कही. फिर वह बाहर निकल गईं और वही किया जो वो करना चाहतीं थीं.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘मैंने नहीं देखा कि (नीति आयोग) बैठक में क्या हुआ. मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि यह तथाकथित INDI ठबंधन कोई गठबंधन नहीं है क्योंकि ममता ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी. वे जनता के जनादेश को पचा नहीं पा रहे हैं इसलिए हाय तौबा मचा रहे हैं.’