पटना: बिहार में उमस भरी गर्मी से लाेग परेशान हैं. सुबह से ही निकली तेज धूप लाेगाें काे झुलसा रही है. इस बीच माैसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इनमें सीवान, सारण, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में येलाे अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई को सारण, सीवान, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में बारिश हो सकती है. 31 जुलाई को सीवान, सारण, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, भभुआ, अरवल और औरंगाबाद में झमाझम बारिश की संभावना है. एक अगस्त को भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, पटना भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, भागलपुर, शेखपुरा, लखीसराय, बांका, जमुई, खगड़िया और मुंगेर में झमाझम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. माैसम विभाग ने मानसून की बारिश बिहार में एक बार फिर रफ्तार पकड़ने की बात कही है.
हिन्दुस्थान समाचार