दिल्ली में आज 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक होनी है. इसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. लेकिन बिहार के तरफ से पांच दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल होंगे. जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हम पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बैठक में हिस्सा लेंगे.
बताया जा रहा है कि बैठक में जदयू की ओर से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह स्पेशल स्टेटस के मुद्दे को उठाया जाएगा. अर्थशास्त्री डॉक्टर अविरल पांडे के अनुसार बिहार नीति आयोग के इंडेक्स में निचले स्थान पर है. यहां के 33.7% लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. साथ ही लोगों का पलायन एक गंभीर विषय है. अभी तक लगभग 40 लाख लोग पलायन कर चुके है.