पटना: बिहार विधान मंडल का मॉनसून सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए संपन्न हो गया. मॉनसून सत्र 22 से 26 जुलाई तक चला. इस दौरान कुल पांच बैठकें हुईं. वर्ष 2024-25 के प्रथम अनुपूरक व्यय बजट समेत सात महत्वपूर्ण विधयेक पारित कराने समेत कई अहम कार्य हुए.
मानसून सत्र में भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट को सदन पटल पर गुरुवार को रखी गयी. विधानमंडल में जिन राजकीय विधेयकों को स्वीकृति दी गई उनमें बिहार नगरपालिका (संशोधन) विधेयक, 2024, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक, 2024, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (संशोधन) विधेयक, 2024, बिहार लोक परीक्षा (अनुसूचित साधन निवारण) विधेयक, 2024, बिहार माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2024, बिहार लिफ्ट एवं एस्केलेटर विधेयक, 2024 और बिहार विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2024 शामिल हैं.
हिन्दुस्थान समाचार