अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने और अभिनय में अपना करियर बनाने का फैसला किया. जाह्नवी ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं. फिलहाल जाह्नवी बॉलीवुड में अपने करियर की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं. जाह्नवी और शिखर पहाड़िया का रिश्ता जगजाहिर है. वे पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब उनकी शादी की चर्चा शुरू हो गई है.
जाह्नवी और शिखर को कई इवेंट्स में एक साथ देखा गया है. वह हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी शामिल हुए थे. जाह्नवी ने कॉफी विद करण में भी अपने प्यार का इजहार सबके सामने किया था. जान्हवी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह कब शादी करेंगी? ऐसा प्रश्न पूछा गया. इसका जवाब देते हुए जाह्नवी ने कहा, “मैं अभी अपनी जिंदगी से बहुत खुश हूं. अभी न तो उनके पास और न ही मेरे पास समय है.” जाह्नवी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक्टर राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर की थी. अब वह फिल्म ‘उलझ’ में नजर आएंगी. सके साथ ही वह जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म देवरा में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. शिखर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बड़ी बेटी स्मृति शिंदे और संजय पहाड़िया के बेटे हैं. शिखर सांसद प्रणीति शिंदे के भतीजे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार