कारगिल: 25वें कारगिल विजय दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस गवाह है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर हैं. कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था. सत्य की भी जीत हुई थी. उस समय भारत शांति के लिए कार्य कर रहा था. पाकिस्तान ने विश्ववासघात किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 26 जुलाई, 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. आज लद्दाख की ये महान भूमि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की गवाह बन रही है. उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि किस तरह हमारी सेनाओं ने इतनी ऊंचाई पर इतने कठिन युद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया. मैं देश को विजय दिलाने वाले ऐसे सभी शूरवीरों को आदरपूर्वक प्रणाम करता हूं. मैं उन शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने कारगिल में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहस से कुछ नहीं सीखा.
आतंक के आकाओं को PM ने दी चेतावनी
PM मोदी ने कहा आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है. मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं. उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे. दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. लद्दाख हो, या फिर जम्मू कश्मीर विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा.
#WATCH लद्दाख: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए उसे मुंह की खानी पड़ी लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। वो आतंकवाद के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।… pic.twitter.com/e7wTO5tPdR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2024
नए भविष्य की बात कर रहा जम्मू- कश्मीर- PM
पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटने का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ ही दिन बाद इस 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 खत्म हुए 5 साल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर आज नए भविष्य की बात कर रहा है. बड़े सपनों की बात कर रहा है. जम्मू कश्मीर की पहचान जी 20 जैसी अहम बैठक करने के लिए हो रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ तेजी से विकास हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि 35 साल बाद श्रीनगर में ताजिया निकला है. धरती का हमारा स्वर्ग तेजी से शांति और सौहर्द्र की दिशा में बढ़ रहा है.
लद्दाख में विकास की नई धारा- PM
लद्दाख में भी विकास की नई धारा बही है. शिंकुन ला टनल का काम शुरू हुआ है. इससे लद्दाख पूरे साल हर मौसम में देश से जुड़ा रहेगा. ये टनल लद्दाख के बेहतर भविष्य का नया रास्ता खोलेगी. हम सभी जानते हैं कि कठोर मौसम में यहां के लोगों को कितनी मुश्किलें आती हैं. टनल के बनने से ये कम होंगी. मैं लद्दाख के भाई बहनों को इसके लिए बधाई देता हूं.
अग्निवीर योजना पर भी बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अग्निपथ का लक्ष्य का सेनाओं को युवा बनाना है,अग्निपथ का लक्ष्य का सेनाओं को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाए रखना है. दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है. कुछ लोग सेना के इस रिफॉर्म में भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठ की राजनीति करते हैं. ये वहीं लोग हैं जिन्होंने सेनाओं में हजारों करोड़ के घोटाले करके हमारी सेनाओं को कमजोर किया. ये वहीं लोग हैं जो चाहते थे कि एयरफोर्स को कभी आधुनिक फायटर जेट ना मिल पाए. ये वहीं लोग हैं जिन्होंने तेजस फाइटर प्लेन को भी डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर ली थी. ‘
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली शिंकुन ला सुरंग परियोजना का पहला विस्फोट किया. यह सुंरग लद्दाख को हर मौसम में संपर्क प्रदान करेगी. इस सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब टनल भी शामिल है, जिसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फुट की ऊंचाई पर किया जाएगा. इससे लेह को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान की जा सकेगी. यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी. शिंकुन ला सुरंग न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज व कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी.
हिन्दुस्थान समाचार