बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के आज आखिरी दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया है. सदन के अंदर और बाहर विपक्षी सदस्यों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विधानसभा में विपक्षी दल पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गए. बिहार विधानसभा की कार्यवाही से पहले ही राजद, कांग्रेस समेत वाम दल के नेताओं ने विधानसभा पोर्टिको में पोस्टर बैनर के साथ प्रदर्शन किया. उन्होंने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग की. यह प्रदर्शन विधानसभा परिस में करीब 15 मिनट तक चला.
हंगामा के दौरान विपक्ष के नेताओं ने टेबल भी पलटने की कोशिश की. इस हरकत को देखकर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव काफी गुस्सा हो गए और उन्होंने विपक्ष के नेताओं को धमकाया, समझाया कि आप रिपोर्टर टेबल पलटने की हरकत ना करें. अगर फिर भी आप लोग नहीं सुनेंगे तो सदस्य को सदन के बाहर करवा देंगे और आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राजद नेता प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार बहुत पहले से ही विशेष दर्जे की मांग कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 20 सालों से इस मांग को केंद्र सरकार ने अटका कर रखा हुआ है.
भाई वीरेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार में बजट 2024-25 में बिहार को झुनझुना थमा दिया है. और अब इस झुनझुने को लेकर सरकार और उसके नेता इसे बजा रहे हैं. ताली बजा रहे हैं.