बजट पेश होने के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी जारी है. इसी बीच जेडीयू नेता ललन सिंह ने राबड़ी देवी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बजट क्या समझेंगी, वो तो साइन तक नहीं कर पातीं हैं. अब इस बयान पर रबड़ी देवी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “ललन बताएं कि उनकी मां, बीवी कितना पढ़ी-लिखी हैं.”
रबड़ी देवी ने आगे कहा कि ललन सिंह हमारे ऊपर जो बोले हैं कि मैं बजट नहीं समझती हूं, वो लोग महिला का अपमान करते हैं. दूसरी महिलाओं पर बोलते हैं लेकिन ललन सिंह बताएं कि आप अपनी मां और पत्नी को कितना पढ़ाए हैं. ललन सिंह सर्टीफिकेट दिखाएं कि वो लोग कितना पढ़ी हैं, ललन सिंह और सीएम को माफी मांगनी चाहिए.
बता दें बजट पेश होने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा, “अब राबड़ी देवी भी बजट पर प्रतिक्रिया दे रही हैं. कभी उनका दस्तखत देखे हैं. कितना लंबा साइन करती हैं. बजट जैसी चीज उन्हें कहां से समझ आएगी.” ललन सिंह ने ये बयान तब दिया था, जब राबड़ी देवी ने केंद्रीय बजट को बिहार के लिए झुनझुना बताया था.