संसद में आज मॉनसून सत्र का चौथा दिन है. लोकसभा में सत्र के दौरान पूर्णिया के सासंद पप्पू यादव ने पूर्णिया एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया. पप्पू यादव ने कहा कि पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक सभी ने पूर्णिया और भागलपुर में एयरपोर्ट बनाने की बात कही है. आगे उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए बिहार सरकार जमीन अलॉट करना था, जिसमें से अभी तक 15 एकड़ जमीन भी अधिग्रहण नहीं हुआ है. आपसे मिलकर के भी पूर्णिया एयरपोर्ट बनाने के लिए आग्रह कर चुका हूं.
पप्पू यादव ने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि क्या पूर्णिया एयरपोर्ट का शिलान्यास कर, निर्माण कार्य चालू कराकर दो साल के भीतर वहां से चालू कराने का आपका कोई निर्णय है? इतने में स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें बैठने को कहा. ओम बिरला ने कहा, ‘पप्पू यादवजी बैठ जाइए नहीं तो लोग कहेंगे कि बिहार को बहुत ज्यादा दे रहे हैं.’
पप्पू यादव के इस सवाल पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि माननीय सांसद जी हमसे मिल चुके हैं और अधिकारियों से भी उन्होंने इसकी जानकारी ली है. जमीन की जो समस्या थी, उसका अब हल निकाला जाएगा और जल्द ही काम शुरू करेंगे.