ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसकी घोषणा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने की है. ये अवॉर्ड 10 अगस्त को पेरिस में आयोजित पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा. बता दें कि अभिनव बिंद्रा ये अवॉर्ड पाने वाले दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले, 1983 में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. देश का नाम रौशन करने के लिए पीएम मोदी ने अभिनव बिंद्रा को बधाई दी है.
किसे दी जाती है ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार?
ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी. ये पुरस्कार मुख्य रूप से ओलंपिक आंदोलन में विशिष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. IOC ओलिंपिक की मेजबानी करने वाले देश के राष्ट्र प्रमुख भी ये पुरस्कार दिया जाता है. इसी के तहत वर्ष 1983 में मुंबई में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में इंदिरा गांधी को ये अवॉर्ड दिया गया था.