मुंबई: पुणे के लवासा पहाड़ी में आज हुए भू-स्खलन की चपटे में दो बंगले आ गए. मलबे में यह दोनों बंगले दब गए हैं. इनमें रहने वाले चार लोग लापता बताए जा रहे हैं.
इसकी सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड के जवान पहुंचे. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. पिछले 24 घंटों में पुणे जिले में भारी बारिश हुई है. लवासा में सबसे ज्यादा 453.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इस रिकॉर्ड बारिश से लवासा हिल स्टेशन में रहने वाले निवासी प्रभावित हुए हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
भारी बारिश की वजह से आज सुबह लवाड़ी पहाड़ी का एक हिस्सा धसक गया और उसका मलबा दो बंगलों पर गिरा. पुणे कलेक्टर आपदा प्रबंधन इकाई से जिले में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार