इस समय पूरे देश में मानसून एक्टिव है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक बादल जमकर बरस रहे हैं. कई लोगों के लिए बारिश स्फूर्ति और ताजगी लेकर आई तो कई लोगों के लिए विनाशकारी भी साबित हुई. बारिश की वजह से चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली तो वहीं उफनती नदियों की वजह से आई बाढ़ ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. पहाड़ों पर हो रही लैंडस्लाइड से मार्गों पर मलबा आ गया. जिससे यातायात व्यव्स्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
दिल्ली में झमाझम बारिश
दिल्ली एनसीआर के लोगों पर मानसून खूब मेहरबान बना हुआ है. रोजाना एनसीआर के किसी ना किसी इलाके में बारिश हो रही है. आज भी सुबह से दिल्ली में झमाझम बारिश का दौर बना हुआ है. बारिश की वजह से एनसीआर के निवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं मौसम के करवट लेने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज 50 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है. माना जा रहा है कि दोपहर एक बजे से लेकर 4 बजे तक यहां बिजली गर्जने के साथ-साथ भारी बारिश हो सकती है.
पहाड़ों पर लैंडस्लाइड और बाढ़ का खतरा
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और फ्लैश फ्लड का खतरा बढ़ गया है. बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर भूस्खलन हुआ है. चमोली जिले में पहाड़ी खिसकने से रास्ता बंद हो गया है. हिमाचल प्रदेश के मनाली में आधी रात बादल फटने से अंजनी महादेव नदी व आखरी नाले में बाढ़ आ गई. इस बाढ़ से पलचान में दो घर बह गए हैं जबकि एक घर को आंशिक नुकसान पहुंचा है. लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 25 और 26 जुलाई को फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक येलो अलर्ट जारी रहेगा. उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसमें नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर और बागेश्वर शामिल है. इन जिलों में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में चेतावनी जारी
महाराष्ट्र में पुणे से होकर बहने वाली मुला मुथा नदी खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 25 जुलाई को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में वर्षा की चेतावनी जारी की है. पूर्वी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश (7 सेमी तक) की चेतावनी है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार और तमिलनाडु में बिजली गिरने की आशंका है. पश्चिम बंगाल में अगले 10 दिन तक बारिश का सिलिसिला यूं ही जारी रहेगा.