नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर आज बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां टेक ऑफ के दौरान एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. विमान में 19 यात्री सवार थे. जिसमें से 18 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कैप्टन की हालत गंभीर है. विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार ये विमान सौर्य एयरलाइंस का था. प्रारंभिक रिपोर्ट्स में जानकारी मिली कि प्लेन टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण आग लग गई. मौके पर राहत और बचाव दल की टीम मौजूद है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. टीम आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही है. फिर सवार यात्रियों के बारे में पता लगाया जा सकता है.
#UPDATE नेपाल पुलिस ने ट्वीट किया, "15 शव बरामद कर लिए गए हैं। विमान में सौर्य एयरलाइंस के 19 कर्मचारी सवार थे।" https://t.co/jWXxYugBiY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024