राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से मौसम ने करवट ली है और वातावरण खुशनुमा हो गया है. पारा भी 2 डिग्री तक गिर गया है. उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के वासियों ने बारिश के बाद चैन की सांस ली है. दिल्ली के पालम, द्वारका, आईजीआई एयरपोर्ट, लाजपत नगर, सफदरजंग, वसंत कुंज, आश्रम, दिल्ली कैंट सहित कई इलाकों में सुबह के समय हल्की बारिश हुई. वहीं यमुना के भजनपुरा, नंद नगरी, प्रीत विहार, मयूर विहार के साथ नोएडा में झमाझम बारिश हुई.
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा के कई इलाकों में तेज बारिश हुई।
(वीडियो नोएडा के सेक्टर 10 से है। pic.twitter.com/IRdyvH1hMa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
आईएमडी ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाजियाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यानि कि अभी दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को मानसून और भिगाने वाला है.
बारिश से जलभराव
बारिश के बाद मौसम का मिजाज जरूर बदला है लेकिन राजधानी में वॉटल लॉगिंग की समस्या जस की तस है. सिविक एजेंसियों और उपराज्यपाल के निर्देश के बावजूद राजधानी में जलभराव हो रहा है. इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हुई है. सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को खासकर ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में तेज बारिश हुई।
वीडियो मोती बाग से है। pic.twitter.com/qWTcbg8xuF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आज और कल (बुधवार और गुरुवार) भी दिल्ली में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इस बीच मौसम की मेहरबानी से राजधानी की हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा का स्तर 95 से 65 प्रतिशत तक रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार (मंगलवार) को दिल्ली का एक्यूआई 93 रहा. इस स्तर की हवा को ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रखा जाता है.