पटना: केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार कर दिया है. विधानपरिषद में विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के लोगों को ठगने का काम करती है. नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष दर्जा का मांग किया था लेकिन केंद्र सरकार ने उस मांग को पूरा नहीं किया. इसलिए नीतीश कुमार को उधर से हट जाना चाहिए.
यह पूछे जाने पर कि क्या राजद नीतीश कुमार का स्वागत करेगी? इस पर राबड़ी देवी ने कहा कि हम उनका क्यों स्वागत करेंगे? वो आएंगे तो अलग रहेंगे. बिहार में बाढ़ के हालात पर राबड़ी देवी ने कहा कि बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए राज्य सरकार कोई काम नहीं कर रही है. कितने लोगों की फसल डूब गई है लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. बिहार में अपराध बढ़ गया है. लोगों की हत्या, लूट और डकैती हो रही है. राज्य में पुल गिर रहे हैं. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. किसानों को खाद-बीज नहीं मिल पा रहा है और सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. बजट में बिहार को झुनझुना थमा दिया.
हिन्दुस्थान समाचार