वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज संसद में पेश किया. उन्होंने लगातार सातवीं बार बजट पेश किया.
निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि लोगों को हमारी नीतियों पर भरोसा है. भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है. देश में महंगाई दर नियंत्रण में है. भारत में महंगाई दर करीब 4 प्रतिशत है. वैश्विक अर्थव्यवस्था इस समय मुश्किल दौर में है लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है.
वित्त मंत्री ने 9 सूत्री योजना पेश की
- वित्त मंत्री ने कहा विकसित भारत के लिए हमारी पहली प्राथमिकता कृषि में उत्पादकता है.
- दूसरी प्राथमिकता रोजगार एवं कौशल है.
- तीसरी प्राथमिकता समावेशी मानव संसाधान विकास एवं सामाजिक न्याय.
- चौथी प्राथमिकता विनिर्माण और सेवाएं हैं.
- पांचवीं प्राथमिकता शहरी विकास है.
- छठी प्राथमिकता ऊर्जा सुरक्षा है.
- सातवीं प्राथमिकता अवसंरचना.
- आठवीं प्राथमिकता इनोवेशन रिसर्च एवं विकास.
- नौंवी प्राथमिकता अगली पीढ़ी के सुधार हैं.
वित्तमंत्री ने कहा कि आगामी बजटों को इन्हीं प्राथमिकताओं के आधार पर तैयार किया जाएगा.