वित्त मंत्री निर्मला सितारामण ने आज (23 जुलाई) को देश का आम बजट पेश किया है. इस बजट में बिहार को पहली बार बड़ी सौगात मिली हैं. इसमें राज्य को 26 हजार करोड़ रुपये के तीन एक्सप्रेस-वे, 21 हजार करोड़ रुपये का 2400 मेगावाट का एक पावर प्लांट, मेडिकल कॉलेज और कई एयरपोर्ट शामिल हैं.
गया में औद्योगिक विकास को बढ़ावा
बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने बिहार को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा कि हम बिहार के ‘गया’ में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देंगे. ‘पूर्वोदया’ के तहत सरकार देश के पूर्वी क्षेत्र के विकास में गति प्रदान करेगी. साथ ही हम सड़क परियोजनाओं के विकास में भी मदद करेंगे.
तैयार किया जाएगा तीन एक्सप्रेस-वे
साथ ही उन्होंने तीन एक्सप्रेस-वे तैयार करने की भी घोषणा की है. जिसके अंतर्गत पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे,बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा एक्सप्रेस-वे को शामिल किया हैं. साथ ही सरकार बक्सर में गंगा नदी पर 26 हजार करोड़ रुपये की लागत से दो लेन का पुल का निर्माण करेगी. सरकार एक्सप्रेस-वे के लिए 26 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी.
निर्मला सितारामण ने आगे का कि गया का विष्णुपाद मंदिर और बोधगया का महाबोधि मंदिर काफी प्रसिद्ध मंदिर है. काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर विष्णुपाद कॉरिडोर और महाबोधि कॉरिडोर को विकसित किया जाएगा. इतना ही नहीं, बल्कि राजगीर जोकि हिंदुओं, जैनियों और बुद्धों के प्रसिद्ध तीर्थ को विश्वस्तरीय डेस्टिनेशन की तर्ज पर तैयार करेंगे और नालंदा को पर्यटन स्थल बनाने में सरकार सहयोग करेगी.