पूर्वी चंपारण: जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा पंचायत के वार्ड नं.13 चैलाहा टाल में सोमवार की देर रात एक किराना दुकान पर हुए विवाद के बाद पहले एक युवक को बेरहमी से पिटाई की गई, फिर उसे गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना के कारणों की अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन कयास लगाया जा रहा है, कि बकाया के पैसे को लेकर हुए विवाद में पहले मारपीट फिर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.
मृतक युवक चैलाहा टाल टोला निवासी रामचंद्र सहनी का पुत्र नरेश सहनी (28) बताया गया. घटना के बाद घटना के बाद नाराज लोगों ने आरोपी बताये जा रहे राजेन्द्र साह व अजय साह के घर और दुकान के साथ ही पड़ोसी के घर को आग के हवाले कर दिया. जिसकी सूचना पर मौके पर बंजरिया थाना पुलिस वशिष्ठ दूबे के परिजनों को भारी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल कर थाना पर पहुंचाया लेकिन हंगामा अनियंत्रित होते देख बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान की सूचना पर एसपी के निर्देश पर कई थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ पुलिस लाइन से महिला व पुरूष बल को भेजा गया. इसके साथ ही एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम के साथ तकनीकी टीम साक्ष्य संकलन व जांच में जुट गई है. वही तनाव की स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस चैलाहा टाल में कैंप कर रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
हिन्दुस्थान समाचार