कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर पर हमला करने की खबर सामने आई है. एडमोंटन के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. इतना ही नहीं बल्कि मंदिर की दीवारों पर हिंदूफोबिक भित्ति चित्र बनाए गए हैं. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने बताया कि बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के दीवार पर सुबह-सुबह भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं. इसका आरोप अलगाववादी समर्थकों पर लग रहे हैं.
कनाडा के विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले पर कड़ी निंदा की है और सरकार से इन चरमपंथी विचारधारा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
इस घटना के बाद नेपियन के सांसद सदस्य चंद्रा आर्या ने हिंदू-कनाडाई समुदायों के खिलाफ नफरत भरी हिंसा की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने मंगलवार को एक्स पर लिखा, ”एडमॉन्टन में हिंदू मंदिर बीएपीएस स्वामीनारायण टेंपल को फिर से तोड़ दिया गया है. पिछले कुछ वर्षों के दौरान ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा के अन्य स्थानों में हिंदू मंदिरों को घृणित भित्तिचित्रों के साथ तोड़ा जा रहा है.”
The Hindu temple BAPS Swaminarayan Mandir in Edmonton is vandalized again. During the last few years, Hindu temples in Greater Toronto Area, British Columbia and other places in Canada are being vandalized with hateful graffiti.
Gurpatwant Singh Pannun of Sikhs for Justice last… pic.twitter.com/G0a8ozrrHX— Chandra Arya (@AryaCanada) July 23, 2024
लक्ष्मी नारायण मंदिर को बनाया गया था टारगेट
बता दें कि मंदिर में तोड़फोड़ करना ये पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं. कनाडा में बार-बार हिंदू मंदिरों को टारगेट किया जा रहा है. मंदिरों में तोड़फोड़ कर दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिख दिए जाते हैं. पिछले वर्ष लक्ष्मी नारायण मंदिर को निशाना बनाया गया था. मंदिर के दीवार और गेट पर भारत विरोधी और अलगाववादी के समर्थक पोस्टर चिपका दिए गए थे. बता दें कि अलगाववादी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की भी तस्वीर लगा दी गई थी.