पटना: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र सोमवार से शुरु हो गई है. पहले दिन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ दिवंगत सदस्यों को याद करते हुए सदन की कार्रवाई मंगलवार 23 जुलाई के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद सोमवार को एनडीए विधानमंडल दल की बैठक हुई. इस बैठक में राजग सदस्यों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटें हम जीतेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायकों ने अपनी बातें रखी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए विधायकों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि काम हमलोग करते हैं और मुस्लिम लोग राजद को वोट करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि काम हमही लोग करेंगे, वो लोग नहीं करेगा. नई पीढ़ी को पुराने शासन काल के बारे में बताइए, 2005 से पहले का बिहार कैसा था, नौजवानों को यह जानना बहुत जरूरी है.
विधायकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कहीं कोई समस्या नहीं है. अगर किसी मुद्दे को समस्या भी होगी तो उसे आपस में निबटा लेंगे. विधायकों की मान सम्मान का ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले क्या स्थिति थी, यह बात लोगों को बताइए. वैसे युवा जो 2005 के बाद जन्म लिए हैं, उन्हें क्या पता कि पहले बिहार की क्या स्थिति थी? उनलोगों को बताइए कि पहले क्या हालात थे. हमने हर क्षेत्र में विकास के काम किए हैं. मुस्लिम वोटरों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि काम हमलोग करते हैं और ये लोग वोट उनको(राजद) देते हैं. लालू-राबड़ी की सरकार ने मुसलमानों के लिए कुछ काम नहीं किया.
राजग दलों की बैठक में उप मुख्यमंत्री द्वय सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मंचासीन रहे. बैठक में सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों का मुकाबला करने और सरकार की उपलब्धियों को सदन में प्रभावी ढंग से रखने की रणनीति पर चर्चा की गई. मंत्री प्रेम कुमार ने सदन में कैसे सुचारू रूप से कार्यवाही को आगे बढ़ाने में सत्ता पक्ष भूमिका अदा कर सकता है इस पर सदस्यों को बताया. साथ ही विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने के लिए जिन मुद्दों को उठाया जा सकता है उससे निपटने पर चर्चा की गई.
हिन्दुस्थान समाचार