बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस ने गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों शूटर के पास से चार ग्लोक पिस्टल बरामद की है. गिरफ्तार शूटरों की पहचान राजस्थान के अजमेर जिला निवासी कमल रावत और मुजफ्फरपुर जिला का संतनु शिवम के रूप में की गई है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दोनों शूटर बिहार के मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से आ रहे थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.