विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को पूरे भारत में रिलीज हो गई है. यह इस साल की ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद तृप्ति की बॉलीवुड फिल्म ‘बैड न्यूज’ सबसे चर्चित फिल्म रही. विक्की कौशल-तृप्ति डेमरी टीजर, ट्रेलर, गाने से लेकर इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई. फिल्म की दूसरे दिन की कमाई सामने आ गयी है.
‘बैड न्यूज’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैड न्यूज’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 11 करोड़ का कलेक्शन किया है. ‘बैड न्यूज’ ने पहले दिन 8.3 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ओपिंग की. दूसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपए की दमदार कमाई कर ली है. इसी के साथ ‘बैड न्यूज’ का तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 29.55 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा कुछ लोगों को फिल्म पसंद आ रही है तो कुछ लोगों को फिल्म पसंद नहीं आ रही है. अब सभी का ध्यान इस बात पर है कि ‘बैड न्यूज’ अगले कुछ दिनों में कैसी कमाई करेगी.
इस फिल्म में पहली बार विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क एक साथ आए हैं. फिल्म एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी रातों-रात स्टार बन गईं और फिल्म इंडस्ट्री में उनकी डिमांड बढ़ गई. तृप्ति ने कई अच्छी फिल्में की हैं और बैड न्यूज उनमें से एक है. फिल्म ‘गुड न्यूज’ 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म में करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थे. निर्माताओं ने फिल्म के डिजिटल अधिकार लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो को बेच दिए हैं. हालांकि, फिल्म की स्टार कास्ट या मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
हिन्दुस्थान समाचार