नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर दोनों नेताओं की मुलाकात तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट किया, “असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.”
वहीं मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ”आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि हमारी मुलाकात के दौरान, मैंने उन्हें असम में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी दी और हमारे लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने के लिए चल रहे विभिन्न प्रयासों से अवगत कराया. मैंने चल रहे विकास कार्यों की स्थिति पर भी चर्चा की. असम के लोगों की ओर से, मैं एक बार फिर उन्हें ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल की शुरुआत करने पर हार्दिक बधाई देता हूं.”
हिन्दुस्थान समाचार