बिहार विधानसभा मानसून सत्र आज (22 जुलाई) से शुरु हो रहा है. ये सेशन पांच दिनों कर चलेगा. सत्र से पहले अनुपूरक बजट भी पेश होगा. सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम सहित विपक्ष के तमाम नेता के साथ सदन में मौजूद हैं. मानसून सत्र के पहले दिन ही विधानसभा के बाहर वामपंथी के विधायकों ने हंगामा किया. बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया.
बताया जा रहा है कि सत्र में विपक्ष बिहार में बढ़ते अपराध, पेपर लीक और राज्य में पुल के मुद्दे को लेकर सरकार को घरने का काम करेगा.