चुनाव अधिकार निकाय एडीआर ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें देश की 57 में से 39 क्षेत्रीय पार्टियों की आमदनी और खर्च के आंकड़े दिए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार खर्च के मामले में देश की सबसे बड़ी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी है. वित्त वर्ष 2022-23 में पार्टी की कमाई 333.45 करोड़ रुपए थी, जबकि टीएमसी ने पिछले कुल 181.1 करोड़ रुपए खर्च किए थे.
वहीं, तीसरे स्थान पर कमाई के मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर राव की पार्टी बीआरएस वित्त वर्ष 2022-23 में 737 करोड़ रुपए रही. हालांकि इस दौरान उन्होंने मात्र 57.47 करोड़ रुपए ही किए.
डीएमके पार्टी की कमाई 214.3 करोड़ रुपए और खर्च 52.62 करोड़ रुपए है. बीजू जनता दल की कमाई 181.05 करोड़ और खर्च 9.8 करोड़ रुपए रही.
एडीआर की रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि कई पार्टियों ने अपनी कमाई के हिसाब से ज्यादा खर्च किया था. बीआरएस की सबसे ज्यादा आय 680 करोड़ रुपए रही.