बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिली है. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विधान परिषद में राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का अनुरोध किया था, जिसके बाद विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इसकी मंजूरी दे दी है. इसके लिए सचिव अखिलेश झा के आदेश पर शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई थी.
जारी अधिसूचना के अनुसार बीजेपी के प्रो राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन कुमार सर्राफ को सत्तारूढ़ दल के उपनेता बनाया गया. वहीं, जेडीयू के नीरज कुमार और रीना देवी को सत्तारूढ़ दल का सचेतक के तौक पर मनोनीत किया गया. बीजेपी के संजय प्रकाश को सत्तारूढ़ दल का उप मुख्य सचेतक बनाया गया.