विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी दरभंगा एसएसपी जे रेड्डी ने दी.
आरोपियों की पहचान सितारे, छोटे लहरी और मोहम्मद आजाद के रूप में हुई है. बता दें कि पुलिस पहले ही इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार कर चुकी है.
पैसे के लेन-देन के कारण दिया हत्या को अंजाम
पुलिस ने जानकारी दी थी कि पैसे के लेन-देन के कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया. मुख्य आरोपी काजिम अंसारी ने मृतक से 2022 में 1,00,000 रुपये और 2023 में 50,000 रुपये 4 प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए थे. इस कर्ज के बदले आरोपी अपनी जमीन को गिरवी रखा था. आरोपी के कपड़ों की दुकान थी, जिसे बाद में उसने बंद कर दिया था और बेरोजगार हो गया था.
ब्याज की रकम बढ़ती जा रही थी, जिसे कम कराने के लिए आरोपी मृतक के पास गया था पर लेकिन वहां उसका झगड़ा हो गया. इसके बाद आरोपी ने 16 जुलाई की रात को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मृतक के घर जाकर रेकी की. ये सारा मामला पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है.
लाइट कटने का फायदा उठाते हुए पीछे के दरवाजे से मुख्य आरोपी काजिम अपने साथियों के साथ जीतन सहनी के घर में घुस गया. आरोपी ने उससे अपनी जमीन के कागजात वापस मांगे और लॉकर की चाबी भी मांगी. जीतन सहनी के मना करने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद अलमारी को लेकर घर निकल गया, लेकिन अलमारी भारी होने के कारण उसे नजदीक के तालाब में फेंक दिया और भाग निकला.
पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए SIT टीम गठित की. जिसके बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. और बाकी के तीन आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो गई है.