पटना: बिहार में दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के गोलमा डीह से गोलमा घाट जाने के दौरान कोसी नदी की उपधारा में आज एक नाव पलट गई. नाव पर आठ लोग और दो बाइक था.
स्थानीय गोताखोर की मदद से बाइक निकाल ली गई हैं लेकिन नाव पर सवार व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं लग सका है. नाव पर सवार लोगों में गोलमा निवासी बिंदेश्वरी राय के 23 वर्षीय पुत्र राज कुमार के बारे में जानकारी सार्वजनिक की गई है. बाकी लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में गंगा दशहरा के दिन पटना में भी नाव पलटी थी, जिसमें 17 लोग सवार थे. इस घटना में एक ही परिवार के 17 लोग डूब गए थे. इनमें से एसडीआएफ की टीम ने 13 लोगों को बचा लिया था.
हिन्दुस्थान समाचार