लोकसभा चुनाव के बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में घमासान मचा हुआ है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मानसून ऑफर दिया है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि मानसून ऑफर-100 लाओ, सरकार बनाओ!
मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2024
हालांकि सूत्रों का कहना है कि यदि बीजेपी में कई भी नेता 100 विधायकों का समर्थन इकट्ठा कर लेती है तो सपा मुख्यमंत्री पद के लिए उसे समर्थन दे सकती है. अखिलेश के इस पोस्ट को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि केशव मौर्य जब-जब अपनी पार्टी से और नेताओं से नाराजगी जताते हैं, तब-तब अखिलेश उन्हें ऑफर दे देते हैं. अखिलेश ने पहले भी एक बार कहा था कि आज भी 100 विधायक ले आएं तो समाजवादी पार्टी उन्हें सरकार बनाने में अपना पूरा समर्थन देगी.
बता दें कि पहले भी बीजेपी की खुद की पीर्टी में खटपट की खबर आई थी तो अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में यूपी में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. उन्होंने कहा था कि तोड़फोड़ की राजनीति का काम दूसरे दलों में करती थी, लेकिन अभी वो अपने दल में ही कर रही है. इसलिए बीजेपी अपने ही अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती चली जा रही है. भाजपा में कोई नहीं है जो जनता के बारे में सोंचे.
केशव मौर्य का पलटवार
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा था कि देश और प्रदेश दोनों जगहों पर बीजेपी सरकार मजबूत है. उन्होंने दावा किया था कि यूपी में सपा के गुंडाराज कभी वीपस नहीं आ सकती है और बीजेपी 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहराएगी.