उत्तराखंड में फेरी-ठेली वालों की पहचान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश जारी किया है. सीएम ने नगरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी-ठेली वालों को जल्द पहचान पत्र देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार फेरी एवं ठेली वालों का विवरण जुटाकर उनकी पहचान की जाए व पहचान पत्रों को अनिवार्य रूप से ठेली/फड़ पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित किया जाए.
बता दें कि कई ऐसे लोग है जो अलग राज्यों से आकर यहां अपना कारोबार कर रहे हैं. इसके बाद ही सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है. पहचान पत्र में व्यापारी का कोड, नाम, पता, फोटो के साथ-साथ परिवार के किसी भी नाम निर्देशिता का नाम, श्रेणी के के अतिरिक्त फेरी क्षेत्र जहां परिचय पत्र स्वामी को स्थिर या चल फेरी की अनुज्ञा के साथ ही अनुज्ञति कि विधिमान्यता का विवरण मांगा जाएगा.
पत्र में स्पष्ट रूप से ये कहा गया है कि राज्य के सभी फेरी व्यवसायियों को फेरी-ठेली वालों को पहचान पत्र जारी कर अनिवार्य रूप से दिखाना होगा.