बिहार में राजद ने जनसुराज संगठन से जुड़ने पर पूर्व महिला जिलाध्यक्ष आशा जायसवाल, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार साह व सहायक प्रवक्ता अजीत कुमार सहित पांच को 6 वर्ष के लिए पार्टी ने निकाल दिया है. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र भी जारी कर दिया है. इस पत्र में गौराडीह के मो. आफताब आलम और कहलगांव के पवन भारती का भी नाम शामिल हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर राजद अभी से ही संगठन को मजबूत करने में जुटा है.
इसी बीच पता चला कि कुछ दिन पहले जनसुराज संगठन के मुखिया प्रशांत किशोर ने नवगछिया और भागलपुर में बैठक की थी. इस बैठक में काफी लोग शामिल हुए थे. जब इसकी सूचना पार्टी के अन्य लोगों की मिली तो इसकी जांच शुरू हो गई.
राजद कार्यालय के जारी आदेश में लिखा गया है कि अनुशासन के विपरीत जाकर जन सुराज संगठन से जुड़ कर दल विरोधी कार्य कर रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि खराब हुई है. राजद जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि पार्टी में रहते हुए उक्त लोगों ने जनसुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.