पटना: बिहार में मुहर्रम जूलुस के दौरान हंगामे और तोड़फोड़ की गई है. ताजा मामला राजधानी पटना और सीतामढ़ी का है, जहां जुलूस के दौरान स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की गई. पहली घटना पटना के राजा बाजार इलाके की है. यहां मुहर्रम जुलूस के दौरान जमकर हंगामा है. इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने शुभम किराना स्टोर में तोड़फोड़ और लूटपाट की. सिर्फ इतना ही नहीं, दुकानदार के विरोध करने पर उपद्रवियों ने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई भी की. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब इसका फुटेज भी सामने आ गया है.
जुलूस के दौरान हुए हंगामे और बवाल को देखते हुए पूरे इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सीसीटीवी फुटेज में मुहर्रम के जुलूस के दौरान पटना के राजा बाजार की मदरसा गली में बवाल साफ नजर आ रहा है. इस गली के एक किराना स्टोर में ताजिया के दौरान जिस तरह तोड़फोड़ और लूटपाट के मकसद से दुकान को निशाना बनाया गया, वह सब कुछ तस्वीरों में कैद है. उपद्रवियों के हमले में दुकान में रखा फ्रिज भी टूट गया और जब दुकान के मालिक ने उपद्रवियों को रोकना चाहा तो उसके ऊपर भी लाठी से हमला किया गया.
इलाके में तनाव का माहौल
इस घटना के बाद तनाव का माहौल है. दुकानदार ने कहा कि कुछ युवक जबरन फ्रिज को लाठी से तोड़ने लगे जबकि उसकी किसी से पहले से किसी भी तरह की दुश्मनी नहीं थी. पीड़ित दुकानदार ने कहा, हमलावरों ने कहा कि मुहर्रम का जुलूस आ रहा है, दुकान बंद कर दीजिए. मैंने शटर गिरा दिया लेकिन इसके बावजूद भी लोग पहुंचे और फ्रीज तोड़ने लगे. दुकानदार ने कहा कि जुलूस में शामिल 3-4 लोग ही तोड़फोड़ कर रहे थे.
दूसरी घटना सीतामढ़ी की है. यहां ताजिया जुलूस के दौरान भारी हंगामा हुआ. दो पक्षों के बीच विवाद के बाद बात बढ़ गई और पथराव शुरू हो गया। पथराव की इस घटना में दोनों पक्ष के कई घायल हुए हैं. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. नगर थाना क्षेत्र के मेहसौल चौक और किरण चौक की है.
मोहर्रम के दौरान बुधवार की सुबह दो ताजिया जुलूस में शामिल लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते बात बढ़ गई और दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. पथराव में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हंगामे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन जब दोनों पक्ष के लोग नहीं माने तो पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. इस घटना को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक बुलाई गई है. मोहर्रम जुलूस के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हंगामा की खबरें सामने आ रही हैं.
हिन्दुस्थान समाचार