महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बेरोजगार युवकों को बड़ी खुशखबरी दी है. मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना की तर्ज पर अब लाडला भाई योजना निकाला है. जिसके तहत हर महीने 12वीं पास विद्यार्थियों को 6000 रुपये, डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपये और ग्रेजुएट धारकों को 10,000 रुपये दिए जाएंगे. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में युवा बेरोजगारी को लेकर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘लाडला भाई योजना’ की घोषणी की है.
सीएम ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार लड़का और लड़की में फर्क नहीं करती है, इस योजना से बेरोजगारी का समाधान होगा. लाडला भाई योजना में युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार उन्हें छात्रवृत्ति देगी.
आपको बता दें कि सीएम एकनाथ शिंदे ने 27 जून को अपने बजट में ‘लाडली बहन’ योजना यानी ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ की घोषणा की थी. जिसमें महिलाओं को प्रति महीने 1500 रुपये देने की घोषणा की थी. ये भत्ता 21 से 60 वर्ष तक की आयु वाली महिलाओं को दिया जाएगा.